A part of Indiaonline network empowering local businesses

राधाकृष्ण शो की मल्लिका सिंह ने अपने फैन्स को दिए हेयर केयर टिप्स

Posted by : Sunil Malviya on | Sep 04,2019

मुम्बई। स्टार भारत पर प्रसारित 'राधाकृष्ण' शो दर्शकों की चहेती प्रेम कहानी है। इस शो में नटखट राधा का किरदार निभा रही शो की लीड एक्ट्रेस मल्लिका सिंह के लम्बे बालों से उनके फैन्स खूब प्रभावित हैं। ऐसे में मल्लिका ने अपने दर्शकों को अपने बाल का ख्याल रखने के कुछ टिप्स भी दिए हैं। राधा बनी मल्लिका सिंह बताती हैं कि मुझे लम्बे बाल रखना बहुत पसंद है। बचपन से ही मेरी मां मेरे बालों का बहुत ख्याल रखती थी। मैं जम्मू की रहने वाली हूं इसलिए ठंड वाले मौसम में बाल आसानी से खराब होते हैं। ऐसे में हमें बालों का ध्यान रखना बहुत जरुरी हो जाता है। बड़े होनेपर भी यही आदत बनी हुई है। मल्लिका बताती हैं कि हम पूरा दिन शूट पर होते हैं और धूल मिट्टी से बालों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। मैं हमेशा हफ्ते में एक बार अपने बालों के लिए पार्लर जरूर जाती हूं। बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए उसमें आॅलिव आॅइल में अंडा मिलाकर बालों में लगाती हूं। फिर उसमें से अंडे की महक न आए इसलिए आॅनलाइन मंगाया हुआ रेडीमेड हेयर मास्क लगाती हूं, जिससे मेरे बाल मजबूत, रेशमी और सॉफ्ट बने रहें। कई बार मुझे कंपनी देने के लिए सुमेध भी मेरे साथ पार्लर आते हैं और मैं उन्हें भी अपने बालों का ख्याल रखने के लिए कहती हूं। मल्लिका ने बताया यह कुछ टिप्स हैं जो लोग फॉलो कर सकते हैं। अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं, तो आल्मंड और जोजोबा आॅयल हेयर पैक लगाएं। नॉर्मल हेयर के लिए आप सैंडल हेयर पैक लगा सकती हैं। बाल धोने से 2-3 घंटे पहले बालों में मेहंदी लगाएं। मेहंदी से बाल सॉफ्ट, स्ट्रॉन्ग और घने नजर आते हैं। शैम्पू के बाद बालों में मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाएं और 1 घंटे बाद बाल धो लें। ये एक बेहतरीन कंडीशनर है। ऐसे में राधा अपने फैन्स की फेवरेट एक्टर तो हैं ही साथ वह अब हेयर एक्सपर्ट भी बन गई हैं। देखते रहिए 'राधाकृष्ण' शो हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।

Comments